Wednesday, 11 February 2009

प्रति,

................................ प्रकाशनार्थ

शिक्षकों की जातीय गिनती पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नाराज

मुंबई। शिक्षकों की जातीय गिनती पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने कड़ी नाराजगी जतायी है। मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री एड जोसेफ वरिकेसरी ने कहा है कि,राज्य सरकार धार्मिक आधार पर हिंदू-मुस्लिम शिक्षकों की गड़ना करा कर जातीय टकराव पैदा करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेसा चुनाव करीब देख इस तरह के हथकंडे अपनाती है,जिससे समाज में जातीय विवाद पैदा हो और वह उसका चुनावी फायदा उठा सके । कांग्रेस ने हमेशा अल्पसंख्यकों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। इनके कल्याण के बारे में कभी भी कांग्रेस ने सोचा नही । श्री जोसेफ अगर अल्पसंख्यकों के हित में कुछ करना चाहती है ,तो उर्दू स्कूलों कि बुनियादी सुविधाएं बढाये । सिर्फ़ गिनती कराने से कुछ नही होता । उन्होंने कहा कि देश का अल्पसंख्यक समाज कांग्रेसी मंसा को समझ गई है। इस चुनाव में देश का अल्पसंख्यक समाज राष्ट्र धारा से जुड़ी पार्टी पक्ष में मतदान करेंगे।

उन्होंने कांग्रस को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है की,वह अभी इस घटिया काम को बंद करे वरना चुनाव में परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे ।

कार्यालय सचिव

No comments: