उत्तर मुंबई के मतदाताओं की नाराजगी दूर करने में जुटे कृपा भइया
मुंबई,१२ फरवरी। कांग्रेस सांसद व फ़िल्म अभिनेता गोविंदा ने उत्तर मुंबई लोकसभा क्षेत्र का इस कदर बंटाधार किया है कि , उसे सुधारने में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह के एडी का पसीना माथे पर चढ़ जा रहा है । कृपा शंकर इन दिनों उत्तर मुंबई के नाराज मतदाताओं को मनाने के लिए एक-एक दिन में दो-दो सभाओं में शामिल हो रहे है। बुधवार को कांदिवली स्थित हनुमान नगर में एक मच्छी मार्केट के उद्दघाटन सभा में शामिल होने के तुंरत बाद बोरीवली में एक गार्डेन के कार्यक्रम में शामिल होकर मतदाताओं को मनाने कि कोशिश किए।
कृपाशंकर सिंह इन दिनों उत्तर मुंबई लोकसभा सीट का सबसे ज्यादा दौरा कर रहे है। पिछले एक सप्ताह में सिर्फ़ कांदिवली की दो सभाओं में शामिल हुए । ख़बर है कि ,उत्तर मुंबई से कांग्रेस को कोई ढंग का उम्मीदवार नही मिल रहा है ,जो भाजपा उम्मीदवार राम नाईक का मुकाबला कर सके । कांग्रेस लगातार राज बब्बर ,रविकिशन ,शाहरुख खान जैसे अभिनेताओं से संपर्क कर उन्हें उम्मीदवार बनाने के प्रयास में है। लेकिन क्षेत्र कि हकीकत जानकारी मिलाने के बाद कोई भी अभिनेता अपनी बदनामी कराने के लिए तैयार नही । नतीजतन कृपा भइया उत्तर मुंबई कि इस बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने में जुट गए है। मालाड के पुराने कांग्रेसी के बी सिंह का कहना है कि , उत्तर मुंबई की बर्बादी के पीछे गोविंदा ही नही बल्कि कृपा शंकर भी जिम्मेदार है।
कल तक जो कृपा शंकर सिंह उत्तर मुबई की सभाओं में शामिल होने से कतराते थे , वह आज जनता के बीच पहुचने के लिए छोटे से छोटे कार्यक्रमों का बहाना खोज रहे है । इसका ताजा उदाहरण ६ फरवरी का क्रांति नगर कि एक पाइप लाइन व बुधवार को हनुमान नगर के एक मच्छी मार्केट का उद्दघाटन समारोह है। यह दोनों ही कार्यक्रम स्थानीय नेता व नगरसेवकों के योग्य थे । अब देखना यह है कि कृपा भइया का यह प्रयास कितना कामयाब होता है। यह तो अगला लोकसभा चुनाव परिणाम ही बता देगा ।
No comments:
Post a Comment