मुंबई संध्या व वृत्तमानस की ख़बर का असर
भवंस कालेज के छात्रो से जबरन जुर्माना वसूलने वाले रेल टिकट निरीक्षक के ख़िलाफ़ जांच शुरू
सम्बंधित अधिकारी जांसन की डी एन नगर थाने में हाजरी कल
मुंबई, १० दिसम्बर। जोधपुर पिकनिक पर जा रहे भवंस कालेज के ७५ छात्रों से जबरन वसूले गए जुर्माने के मामले में डी एन नगर पुलिस ने इस मामले में शामिल टिकट निरीक्षक ए एम जांसन को पूछताछ के लिए ११ दिसम्बर को पुलिस स्टेसन बुलाया है। पुलिस ने चेतावनी डी है की अगर इस दौरान जांसन समय पर उपस्थित नही रहे तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
उक्त मामले की ख़बर सबसे पहले मुंबई संध्या और वृत्तमानस ने प्रकाशित की थी । ख़बर के प्रकाशन के बाद रेलवे व स्थानीय पुलिश तत्काल हरकत में आया और भवंस कालेज के छात्रों के साथ हुई ज्यादती की तुंरत गहन जाच शुरू हो गई। इस मामले में टिकट निरीक्षक जांसन ख़ुद १२ नवंबर को भवंस कालेज की प्रधानाचार्य डा वी आय कच्ची से मिलाने गया था । ख़बर है की इस दौरान उसने पैसे की भी मांग की थी । इस मामले की शिकायत कालेज की ओर से डी एन नगर पुलिस में दर्ज करा दी गई थी।
गौरतलब हो की भवंस कालेज के ७५ छात्र सूर्यनगरी एक्सप्रेस से बाल दिवस के दिन १४ नवंबर को जोधपुर के लिए रवाना हुए थे। इन सभी छात्रो के पास उचित टिकट होने के बावजूद सूरत में जबरन रेल विभाग द्वारा जुर्माना वसूला गया । इस घटना से आहात छात्र अभी भी उबार नही पाये है। कालेज की प्रधानाचार्य डा कच्ची ने दोषी अधिकारियों के ख़िलाफ़ तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग सम्बंधित अधिकारियों से की है।
No comments:
Post a Comment