Tuesday, 9 December 2008

गोरेगावं ,अँधेरी से प्रतिबंधित देशद्रोही फ़िल्म की हजारो सी डी जब्त

समाजसेवा शाखा के छपे में २ गिरफ्तार

मुंबई, १० दिसम्बर। मुंबई पुलिस की समाजसेवा शाखा ने गोरेगावं व अँधेरी में छापा मारकर प्रतिबंधित फ़िल्म देशद्रोही की हजारो सी डी जब्त कर लिया । समाजसेवा शाखा के इस्पेक्टर रामचंद्र माने के नेतृत्व में मारे गारे इस छपे में २ लोग पकडे भी गए है। पुलिस ने यह छापा सोमवार की साम उस वक्त मारा जब रेल परिषर में काफ़ी भीडभाड रहती है। पुलिस ने छापे में बरामद सभी सी डी को जब्त कर लिया है।

इस छापेमारी में पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से गोरेगावं के सी डी विक्रेता मेंदी नाम के लडके को भी अपने साथ रक्खा था , जिसने अँधेरी स्टेसन पर घुमाने आए तौफीक नाम के एक लडके को सी डी विक्रेता बनाकर कर गिरफ्तारी कर दी , जबकि उसका असली आरोपी फरार बताया जा रहा है।

गौरतलब हो की भाषाई विवादित संवाद के चलते मुंबई पुलिस ने देशद्रोही फ़िल्म के प्रदर्शन पर मुंबई में प्रतिबन्ध लगा दिया है। इसके बावजूद सी दी के रूप में चोरी छुपे बेचीं जा रही है।

No comments: