ताज हमले पर राम गोपाल वर्मा बनायेंगे फिल ?
मुंबई,२ दिसम्बर। रविवार को होटल ताज में मुख्यमंत्री विलाश राव देशमुख के साथ फ़िल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा का जाना सिर्फ़ एक संयोग नही था , बल्कि राम गोपाल वर्मा आतंकी हमले पर एक फ़िल्म बनाना चाहते है। ख़बर यह भी है की राम गोपाल वर्मा इस फ़िल्म बतौर अभिनेता मुख्य मंत्री के पुत्र रितेश देशमुख को लेना चाहते है। यही वजह है की रविवार के दिन बड़े छुपे हुए तरीके से ख़ुद मुख्यमंत्री वह पहुचे और इस बात की भनक किसी टी वी चैनल को भी नही लगाने दी गई ।
अगर सूत्रों की माने तो वहा बाकायदा निजी कैमरे से बिखरे पड़े मलवे का शॉट्स भी लिया गया । सम्भव है की राम गोपाल वर्मा की इस भावी फ़िल्म में इस ओरिजनल शॉट्स का उपयोग भी किया जा सकता है। हालांकि मुख्यमंत्री सोमवार की अपनी प्रेस वार्ता में भी इसे महज एक संयोग बताते रहे। उनका कहना थी की बेटा उत्सुकता वश गया था। सवाल यह भी उठता है की क्या राम गोपाल वर्मा का भी वहा पहुचना महज एक उत्सुकता था ? देशमुख इस आतंकी हमले को शायद एक एतिहासिक यादगार घटना के रूप में भुनाना चाहते है। ताज दौरे की फुटेज मीडिया को उनके तमाम बिरोध के बाद दिया गया जिसे सरकारी फुटेज बताया गया , जबकि यह सब राम गोपाल वर्मा का खेल था।
गौरतलब हो की राम गोपाल को इस तरह फिल्म बनाने का कुछ ज्यादा ही शौक रहता है । फ़िल्म इंडस्ट्री में राम गोपाल को सबसेकम समय में फिल्म बनाने के लिए भी जाना जाता है। सम्भव है की मुंबई में आतंकी हमले पर आधारित फ़िल्म मुंबई वासियों को जल्द ही देखने को मिले।
No comments:
Post a Comment