Tuesday, 25 November 2008

लालू यादव के दबंग रेल अधिकारिओं ने मुबईकर छात्रों पर ढाया कहर

पिकनिक मनाने जा रहे भवंस कालेज के ७५ छात्रों से वसूले १ लाख

मुंबई,२७ नवंबर (विजय यादव)। मुंबई के छात्रों को रेल भरती बोर्ड से दूर रख कर महाराष्ट्र में भाषाई विवाद पैदा कराने वाले लालू प्रसाद यादव के रेल कर्मचारियों ने मुंबईकर छात्रों पर एक और कहर ढाया है। पिछले दिनों १४ नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर मुंबई से जोधपुर पिकनिक पर जा रहे ७५ छात्रों से जुर्माना वसूल कर लालू के स्वामी भक्तो ने अत्याचार की सभी हदे पार कर दी। यह सभी छात्र मुंबई के भवंस कालेज के थे। इनके पास वैद्द टिकट होने बावजूद पश्चिम रेल के विजलेंस अधिकारिओं ने अपनी गुंडई के बल पर प्रति छात्र १४०० रुपये वसूल लिए। लालू प्रसाद के अधिकारियों की इस ज्यादती को लेकर भवंस कालेज के अभिभावकों में घोर आक्रोश व्याप्त है।

इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार भवंस कालेज की ओर से १४ नवम्बर को ८० छात्रो का पिकनिक जोधपुर के लिए आयोजित किया गया था। कालेज की ओर से सभी बच्चों के रियायती पत्र अँधेरी स्टेसन प्रबंधक श्री दाभाडे को बाकायदा पत्र लिख कर लिए गए ।कालेज प्रसाशन के मुताबिक रेल आरक्षण खिड़की से टिकट निकालने के लिए साधारण प्रक्रिया अपनाई गई। सभी बच्चों का टिकट आम नागरिको की तरह लाइन लगाकर निकाला गया। कालेज की प्रधानाचार्या डा वी आई कत्ची के अनुसार आरक्षण फार्म को भरने के लिए सहयोग के तौर पर खुशी होलीडे प्रायवेट लिमिटेड की मदद ली गई थी। सभी टिकट वैद्द थे , फ़िर भी रेलवे ने उसे अवैद्द बताकर जुर्माना वसूला ।

इसा बारे में बच्चों की यात्रा शुरू होने के २ दिन पहले पश्चिम रेल के उपनगरीय स्टेसन पर कार्यरत टिकट निरीक्षक जोहन्सन १२ नवम्बर को कालेज की प्रधानाचार्या से अपने आप को रेल का विजलेंस अधिकारी बताकर मिला था । उसने कालेज को पत्र लिखकर टिकट निकालने वाले का नाम जानना चाहा था । कालेज की ओर से भी बाकायदा उसे पत्र के द्बारा बताया गया की , सभी टिकट निकालने के लिए हमने खुशी होलीडे की मदद बगैर किसी सर्विस चार्ज के ली थी। इन दोनों पत्रों की कापी मुंबई संध्या के पास मौजूद है। तय समय के अनुशार १४ नवम्बर को ८० में से ७५ छात्र सूर्यनगरी एक्सप्रेस से जोधपुर के लिए रवाना हुए और उन्हें सूरत में रोककर जुर्माना वसूला गया । इन रेल अधिकारियों इस अपनी हदे तब और भी पार कर ली, जब बच्चों से २० नवम्बर की वापसी टिकट पर यात्रा शुरू कराने पहले ही दंड वसूल लिया गया। इस घटना को याद कर आज भी बच्चे डर जाते है। अभिभावकों की ओर से जेब खर्च के लिए दिए दीये गए पैसों से बच्चों ने जुर्माना भरा। पिकनिक वापसी के बाद कालेज प्रसाशन की शिकायत पर फिलहाल टिकट निरीक्षक जोंसन को सस्पेंड कर दीया गया है। लेकिन अभी तक उनके जुर्माने की रकम लौटाई नही गई।

कालेज प्रशासन ने इस मामले में पश्चिम रेल की मुख्या विजिलेंस अधिकारी इत्ती पाण्डेय को भी बर्खास्त किए जाने की मांग की है। कालेज प्रधानाचार्या ने टिकट निरीक्षक जोंसन व इत्ती पाण्डेय सहित ३ लोगो के ख़िलाफ़ दी यां नगर पुलिस में लिखित मामला दर्ज करा दिया है। इस मामले में बगैर पुख्ता जांज के पाण्डेय ने जुर्माना वसूल कराया है। अँधेरी स्टेसन प्रबंधक श्री दाभाडे के अनुसार रलवे ने जो भी कार्यवाई की है वह कानून के अनुशार है ।

No comments: