Friday, 5 December 2008
छ्गन भुजबल से बीयर - बार मालिकों की उम्मीदें बढ़ी
मुंबई, 6 दिसबार ( विजय यादव). छ्गन भुजबल को राज्य का उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोसड़ा के साथ ही मुंबई सहित राज्य के तमाम बीयर- बार मालिकों की उम्मिदे बढ़ गई है. कल जैसे ही पुणे से राकापा अध्यक्ष शरद पवार की ओर से भुजबल को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की ख़बर मुंबई पहुचि . तैसे ही शहर के तमाम बार मालिको मे एक दूसरे को बढ़ाई देने की होड़ लग गयी.
ग़ौरतलब हो की छ्गन भुजबल के ही कार्यकाल मे लेडीज़ बार का समय रात 12.30 से बढ़ा कर रात 1.30 कर दिया गया था मालिको का कहना है की जब तक भुजबल राज्य के गृह मंत्री थे तबतक बीयर- बारो पर कोई आपदा नही आई . उनके जाते ही परेशानिया बढ़ गयी थी . छ्गन भुजबल को देश के सबसे बड़े स्टांप पेपर घोटाले के मामले मे पद से हटाया गया था पेपर घोटाले का मुखिया अपने नारको टेस्ट मे भी भुजबल का नाम ले चुका है. इसके बावजूद आजतक उनपर कोई ठोस कार्यवाई नही की गई आज वह एक बार फिर राज्य के गृह मंत्री बनाने जा रहे है.
भुजबल के जाने के बाद उनकी जगह गृह मंत्रालय संभालने वाले आर आर पाटिल ने मुंबई सहित राज्य के सभी बीया- बारो से डांस यह कहते हुए बंद कर दीया थी की इससे युवा वर्ग बिगड़ रहा है साथ ही राज्य संस्कृति ख़राब हो रही है. जबके हूवा इसके उलट डांस बार बंद होने के बाद होटल मालिको ने आरकेस्ट्रा वा सायलेन्स बार के माध्यम से अश्लीलता को बनाए रखा .
एक बार मालिक के अनुषार आर आर पाटिल के कार्यकाल मे हम लोगो ने बहुत धुख उठाया है ने हर बार के सामने पुलिस का पहरा भी बैठा दिया था.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment