गोविंदा के नाम पर भड़के कार्यकर्ता
मुंबई कमिटी की बैठक में ,बोले अब नही चलेगा गोविंदा
मुंबई,२७ फरवरी। पिछले अपने ५ साल के कार्यकाल में गोविंदा ने सिर्फ़ उत्तर मुंबई के मतदाताओं को ही नही बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं को भी अपने से दूर रखा है । कार्यकर्ताओं की इसी नाराजगी को दिल्ली से मुंबई आए पार्टी चुनाव पर्यवेक्षक दिनेश परमार को झेलना पड़ा । मंगलवार को दिनेश परमार की उस्थिति में मुंबई कमिटी की ओर से एमआरसीसी में मुंबई के सभी जिला और ब्लोंक अध्यक्षों की एक बैठक बुलाई गई थी । इस बैठक में मुंबई अध्यक्ष कृपा शंकर सिंह भी उपस्थित थे।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पर्यवेक्षक दिनेश परमार ने उत्तर मुंबई के पार्टी पदाधिकारिओं से जब पूछा कि,क्या एक बार गोविंदा को और चुनाव लड़ाया जा सकता है ? उनके इस सवाल पर जिले के कई कार्यकर्ता भड़क गए । कार्यकर्ताओं का कहना थी कि , गोविंदा अपने पुरे कार्यकाल में ना तो क्षेत्र के मतदाताओं से मिले ना ही पार्टी कार्यकर्ताओं को उन्होंने कोई अहमियत दी। ऐसे उनको दुबारा उम्मीदवार बनाना खतरे से खाली नही। गोविंदा के प्रति सबसे ज्यादा नाराजगी उत्तर मुंबई जिला के कांग्रेस युवा अध्यक्ष उमेश भाटिया में देखी गई । उन्होंने ने तो यहाँ तक कह दिया कि, गोविंदा को मुंबई ही नही देश के किसी भी कोने से टिकट नही दिया जाना चाहिए। हालांकि मुंबई संध्या से बातचीत में उन्होंने सिर्फ़ इतना कहा कि, मैंने कोई विरोध नही किया ,हमने सिर्फ़ अपनी बात पार्टी पदाधिकारिओं के सामने रक्खी । विरोध तो , बेसिक कमिटी के लोगों ने किया । बात चाहे जो हो ,लेकिन इतना तो तय है कि अगर गलती से भी कांग्रेस दुबारा गोविंदा को उम्मीदवार बनाती है तो, उसे बुरी तरह से मुह की खानी पड़ेगी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार जिस वक्त पार्टी कार्यकर्त्ता गोविंदा का विरोध कर रहे थे उस वक्त मुंबई अध्यक्ष पुरी तरह से चुप्पी साधे हुए थे । शायद उन्हें भी इस बात का अच्छी तरह से अहसास है कि,गोविंदा ने मतदाताओं सहित कार्यकर्ताओं को कभी अपने करीब नही आने दिया । गोविन्दा संसदीय कार्यकाल में सिर्फ़ मुख्या सलाहकार के रूप में जयकांत शुक्ला ही उनके करीब रहे। इन्होने भी कभी जनसंपर्क बनाना उचित नही समझा ।
इस बिच ख़बर है कि, कांग्रेस उत्तर मुंबई से भूजपुरी फ़िल्म की हिरोइन नगमा को अपना उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा हुआ तो, राम नाईक को एक बार फ़िर मुह की खानी पड़ सकती है। नगमा वर्तमान समय में भोजपुरी व हिन्दी फिल्मो की एक ख्याति प्राप्त हिरोइन है।
No comments:
Post a Comment