Sunday, 8 February 2009

मंत्रों से सम्भव है बीमारियों का इलाज

मुंबई ,९ फरवरी । अब मंत्रों के उच्चारण से भी तमाम रोगों का इलाज सम्भव है । इतना ही नही मंत्रों के माध्यम से इंशान अपनी कुंडलियों को जागृत कर सकता है , अभी तक लोग यही जानते रहे है की स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए सिर्फ़ योग ही सही व सुचारू उपचार है। जबकि यह सब मन्त्र साधना से भी सम्भव है। यह कहना है प्रख्यात आचार्य राज कुमार शर्मा का ।

श्री शर्मा मालाड (पूर्व) पठान वाड़ी स्थित हनुमान टेकरी मन्दिर पर आयोजित यर्क प्रेस वार्ता के दौरान बताया की मनुष्य के जीवन में शब्दों विशेष महत्त्व है। और वैदिक मंत्रों से मनुष्य जीवन का कल्याण हो सकता है। इस दौरान महंत माधवाचार्य महाराज ने भी मंत्रों के प्रभाव पर प्रकास डाला । उन्होंने बताया की किस तरह भारत के तमाम ऋषि -मुनि मन्त्र साधना से तमाम सिद्धियाँ प्राप्त कर लेते थे । इस अवसर पर राज कुमार शर्मा के शब्दों में मन्त्र उच्चारित आडियो सी डी ( परम आनंद की प्राप्ति ) भी रिलीज की गई।

2 comments:

Dr. Amar Jyoti said...

विश्वव्यापी मन्दी,बेरोज़गारी,आतँकवाद,महँगाई से निबटने के भी कोई मन्त्र हों तो कृपया जनहित में उन्हें
सार्वजनिक करें। आपका उपकार होगा सारी मानवता पर।

Unknown said...

PLSS AAPKE PAS KYA MANTRA KE UCHARAN KAISE KARTE HE PLZZ BATA SHAKTE HE .... MEANS " HRING OR HRIM " DO ME SE KYA SHAHI HE BATAYE KRIPYA.... VASU PANDYA