Tuesday, 3 February 2009

रिलायंस एनर्जी कार्यालय पर राकांपा का मोर्चा

मुंबई.४ फरवरी। उत्तर मुंबई राकांपा ( मागासवर्गीय विभाग ) ने कल मालाड पाठानवाड़ी स्थित रिलायंस एनर्जी कार्यालय पर मोर्चा निकालकर अपना विरोध प्रकट किया । जिला अध्यक्ष सत्यवान सोनावणे के नेतृत्व में निकाले गए मोर्चे में सैकडो लोग शामिल थे ।

मोर्चे में शामिल कार्यकर्ताओं ने रिलायंस एनर्जी द्वारा की जा रही ज्यादा बिल वसूली के ख़िलाफ़ जमकर नारे लगाए । कार्यकर्ताओं का कहना था की , रिलायंस पिछले कुछ समय से उपभोक्ताओं से ज्यादा बिल वसूल कर रही है। रिलायंस के विजलेंस अधिकारी अवैध कॉलोनियों , वन विभाग की जमीनों पर बसे झोपड़पट्टी माफियाओं के साथ मिलकर बिजली की चोरी कराते है और इसकी भरपाई गरीब जनता के बिल से वसूला जाता है। इसी तरह तमाम बड़े होटलों में विजलेंस अधिकारी विजली की चोरी कराते है। मोर्चे का नेतृत्व कर रहे सत्यवान सोनावणे ने लोगो बढे हुए बिल तत्काल कम किए जाने की मांग की। मोर्चे में पार्टी के तालुका अध्यक्ष नीतू महालकरी ,पूजा होनावर,मंसूर खान ,संजय पटेल,भीमराव आहेर ,राजेश पटेल आदि शामिल थे ।

No comments: