Tuesday, 27 January 2009

उत्तर पश्चिम के दावेदारों ने कांग्रेस की मुशीबतें बढाई
सपा , राकापा के साथ-साथ राजद ने भी ठोका दावा
मुंबई , २८ जनवरी ( विजय यादव ) । उत्तर पश्चिम सीट के दावेदारों ने कांग्रेस गठबंधन को खतरे में डाल दिया है। कांग्रेस के लगभग सभी समर्थक दल उत्तर पश्चिम सीट पर अपना दावा जता रहे है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी जहाँ उत्तर पश्चिम सीट पर अपना अधिकार जता रही थी वही राष्ट्रीय जनता दल ने भी इस सीट से अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। राजद के मुंबई अध्यक्ष सैय्यद शौकत अहमद ने बताया की ,उत्तर पश्चिम सीट राजद को ही मिलाना चाहिए इसके लिए हम पार्टी हाईकमान के सामने अपनी मांग रख रहे है।
उत्तर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ने का पहले ही मुंबई सपा अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने एलान कर दिया है। आजमी का साफ़-साफ़ कहना है कि , हमें बटवारे में कांग्रेस यह सीट दे या नही , हमारा लड़ना तय है। उत्तर पश्चिम सीट के कुल उम्मीदवारों में मुस्लिम व उत्तर भारतीय मतदाताओं कि संख्या क्रमशः १०.६ व १९.३ प्रतिसत है। मुस्लिम व उत्तर भारतीय मतदाताओं कि यही बड़ी भागीदारी सपा व राजद को लुभा रही है । इसके पहले भी मुस्लिम व उत्तर भारतीय मतदाताओं के भरोसे आजमी भिवंडी कि विधान सभा सीट से अपना भाग्य आजमा चुके है ,जहा उन्हें मुह कि खानी पड़ी थी ।
उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट के अंतर्गत जो ६ विधान सभा सीटे आती है ,उनमे जोगेश्वरी,दिंडोशी ,गोरेगाव ,वर्सोवा व अँधेरी ( पूर्व) शामिल है। इनमे सबसे ज्यादा मुस्लिम मतदाता अँधेरी में है। यूपी व बिहार में सपा व राजद दोनों पार्टियाँ मुस्लिम कार्ड के भरोसे सत्ता में आती रही है। वही कार्ड मुंबई कि उत्तर पश्चिम सीट पर भी आजमाने कि तैयारी चल रही है। हालांकि इस मामले में राजद मुंबई अध्यक्ष का अलग ही कहना है कि ,राजद कभी जातिवाद कि राजनीति नही की । पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सभी लोगो को साथ में लेकर चले है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी लालू प्रसाद द्वारा रेल विभाग में किए गए कार्यों को भी जनता के सामने रखने से पीछे नही रहेगी।

No comments: