धर्म रक्षा के लिए नौजवान संत आगे आयें-स्वामी देवकीनंदन
मुंबई,२१ जनवरी। जब तक धर्म के ठेकेदार अपनी रक्षा में लगे रहेंगे तबतक धर्म की रक्षा नही हो सकती। धर्म को व्यापार बनाना छोड़ संतो को धर्म रक्षा के लिए आगे आना होगा । यह कहना है प्रख्यात भागवत कथा वाचक स्वामी देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज का। २ फरवरी से बोरीवली के कोरा केन्द्र में आयोजित ७ दिवसीय भागवत कथा सप्ताह की पूर्व तैयारियों के लिए मुंबई पधारे स्वामी जी ने कहा की ,धर्मकी रक्षा के लिए यंग संतो को आगे आना चाहिए।
एक विशेष मुलाकात में स्वामी जी ने कहा की ,किसी भी धर्म में हिंसा की बात नही की गई है। जो लोग धर्म के नाम पर आतंक फैलाने का काम कर रहे है , उन्हें मजहब का सही ज्ञान नही है। आतंक के ख़िलाफ़ उन्होंने पुरी दुनिया को एक मंच पर आने की अपील की। उन्होंने कहा की आज पुरा विश्व आतंकवाद से प्रभावित है।
यूरोप,स्वीडन,नार्वे,दुबई,थाईलैंड जैसे देशों में भागवत कथा का आयोजन कर चुके स्वामी देवकीनंदन मुंबई में विश्वशांति के लिए ७ दिवसीय भागवत सप्ताह व यज्ञ का आयोजन कर रहे है । इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एम एल सोनी ने बताया की इस कथा में भाग लेने स्वयं शिवसेना कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे ,मुंबई भाजपा अध्यक्ष गोपाल शेट्टी आदि पधार रहे है।
No comments:
Post a Comment