Saturday, 6 December 2008

raane ne dee sarakaar giraane ki dhamaki
mumbai, 7 disambar। निलंबित कांग्रेस नेता नारायण राणे ने खुले आम धमकी दी है कि वह महाराष्ट्र में नये मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की एक दो दिन में बनने वाली नयी सरकार को किसी भी समय गिरा सकते हैं। श्री राणे कल अपने आधिकारि मलाबार स्थित घर पर संवाददाताओं को बताया कि वह किसी भी समय महाराष्ट्र की सरकार को गिरा सकते हैं लेकिन राज्य की मौजूदा स्थिति को देखते हुए वह ऐसा नहीं करेंगे। श्री राणे अपने ३० से ३५ समर्थकों के साथ कहा कि उहें कुर्सी की कोई लालच नहीं है। उन्होंने कहा कि ..मैं कभी भी कांग्रेस के पास नहीं गया था बल्कि वह लोग ही मेरे पास आये थे कांग्रेस में शामिल होने की आग्रह करने के लिए। कांग्रेस के नेता अर्धरात्रि को वर्ष २००५ में होटल ताज मानसिंह मुझसे मिले और कांग्रेस में शामिल होने का आग्रह किया था।

No comments: