Friday, 12 December 2008

मनाही के बावजूद धूमधाम से मनाया गया पवार का जन्म दिवस

होर्डिंगो से पता रहा शहर

मुंबई, १३ दिसम्बर। पार्टी की मनाही के बावजूद राकापा कार्यकर्ताओं ने कल पार्टी प्रमुख शरद पवार का जन्म दिवस हर्षोल्लाश से मनाया । जगह-जगह पार्टी नेता को बधाई देने वाले होर्डिंगो ने मुंबईकरों को यह अहसास करा रहा था की उन्हें मुंबई में हुए आतंकी हमले का कोई दिख नही जैसा की उनके पूर्व उप मुख्यमंत्री ने भी कहा था की इतने बड़े शहर में छोटी-छोटी घटनाए होती रहती है। शायद उनकी बातो का कुछ ज्यादा ही अशर पार्टी कार्यकर्ताओं पर पड़ा है।

राकापा अध्यक्ष शरद पवार ने एक सप्ताह पहले ही पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को सूचित कर दिया था की ,कोई भी कार्यकर्त्ता हमारा जन्म दिवस नही मनायेगा .इसके बावजूद कल पार्टी कार्यकर्ताओं ने पवार का जमकर जन्म दिवस मनाया जगह -जगह उन्हें बधाई देने वाले होर्डिंग लगाए गए । इतनाही नही कई पार्टी कार्यालयों में मिठाइयां भी बांटी गई। हालांकि पार्टी मुख्यालय में कोई उत्साह नही दिखा ।

सबसे ज्यादा होर्डिंग उत्तर मुंबई में लगाए गए थे। राकापा के जिस मागासवर्गीय सेल की ओर लगाए गए थे उसके प्रमुख राम पंडागले है। जो उत्तर मुंबई से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है। शायद यह होर्डिंग बैनर चुनावी तैयारी का एक हिस्सा भी हो सकता है। पार्टी नेताओं को जब इस बात की भनक लगी की मीडिया इस मामले को तुल दे सकता है, तब दोपहर बाद होर्डिंगो पर बधाई लिखे शब्दों पर कागज़ चिपका दिया गया ,जबकि होर्डिंग जस के तस् लगे रहे। राकापा कार्यकर्ताओं की इस हरकत ने आतंकी हमले घायलों के परिजनों को गहरा आघात पहुचाया है।

गौरतलब हो की आतंकी हमले के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इस साल अपना जन्म दिवस नही मनाया। इसी तरह देश के तमाम बड़े होटलों ने भी नववर्ष नही मानाने का निर्णय लिया है।

No comments: