Sunday, 12 April 2009

उत्तर पश्चिम में निर्दलीय बिगाड़सकते है पार्टी उम्मीदवारों की गणित

मुंबई, १३ अप्रैल । उत्तर पश्चिम लोकसभा में निर्दलीय उम्मीदवार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। यह निर्दलीय उम्मीदवार भले ही जितने की कूबत नही रखते ,लेकिन पार्टी उम्मीदवारों की गणित बिगाड़ने के लिए काफी है। उत्तर पश्चिम से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे महाराष्ट्र घर हक़ जन आन्दोलन के अध्यक्ष महादेव गालफाड़े का मानना है की उत्तर पश्चिम में मागासवर्गीय व मातंग समाज की एक बड़ी संख्या है जो इनकी जीत के लिए काफ़ी है।

महादेव गालफाड़े की उम्मीदवारी से सेक्युलर वोटो के भरोसे चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को परेशानी में दाल दिया है। महादेव का मालाड , कुरार विलेज , अप्पापाडा,संतोष नगर , आरे कालोनी ,जोग्र्श्वारी आदि इलाकों में अच्छीखासी पकड़ है जो कांग्रेस व सपा उम्मीदवार की गणित बिगाड़ सकती है। उत्तर पशिम लोकसभा से कुल २४ उम्मीदवार मैदान में है। यह मुख्य मुकाबला शिवसेना उम्मीदवार गजानन कीर्तिकर व कांग्रेस उम्मीदवार गुरुदास कामत के बिच माना है। सपा उम्मीदवार अबू आसिम आजमी अभी से चुनावी मैदान से बाहर दीख रहे है।

No comments: