देश छोड़ सकता है सरकारी यातनाओं से परेशान वैज्ञानिक
मुंबई , १६ मार्च । सरकारी यातनाओं से आहत एक स्वदेशीय वैज्ञानिक कभी भी देश छोड़ सकता है। डा मुनीर खान के नाम से परिचित इस वैज्ञानिक के यहाँ पिछले दिनों आयकर विभाग ने छापा मारा था। इस बारे डा मुनीर का कहना है की , सरकारी यंत्रणा एक विशेष वर्ग के डाक्टरों के दबाव में हमें परेशां कर रही है , इतना ही नही पिछले कुछ समय से एफ डी ए व मेडिकल बोर्ड से जुड़ी कई संस्थानों द्वारा उनपर दबाव बनाया जा रहा है।
डा मुनीर खान पिछले १० साल से मुंबई के वर्सोवा में आयुर्वेद की पद्धति से तमाम लाइलाज बीमारीओं का इलाज कर रहे है। अब तक उनके इलाज से हजारो कैंसर,अस्थमा ,रक्तचाप ,पागल जैसे बीमारीओं से ग्रस्त मरीज पूर्ण स्वस्थ्य हुए है। उन्होंने अपने देश छोड़ने के सवाल पर कहा की ,मै आज भी अपना देश छोड़ना नही चाहता ,लेकिन सरकार यंत्रनाओ ने जिस तरह से हमें परेशान करना शुरू किया है , इसके चलते मुझे जरुर कोई ठोस निर्णय लेना पड़ सकता है। डा खान को हाल ही में शारजाह के सुलतान अल कशिमी ने भी शारजाह आकर लोगो का इलाज कराने का निमंत्रण दिया है। हाल ही में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री रामदोस ने इन्हे दिल्ली में आयोजित एक स्वास्थ्य कार्यक्रम में सम्मानित भी क्या था। इसके आलावा डा खान लायंस क्लब जैसी तमाम संगठनो द्वारा सम्मानित हो चुके है।
आज जहा कैंसर के इलाज के लोगो को २० से २५ लाख रुपये खर्च कराने पड़ते है वही डा खान १५ से ४५ हजार रुपये में लोगो का सफल इलाज कर रहे है । इनकी दवाईयों का उपयोग अब तक सोनिया गांधी,अहमद पटेल.आर एस एस प्रमुख सुदर्शन , लालकृष्ण आडवाणी जैसे लोग कर चुके है। इस डाक्टर का अचानक भारत छोड़ना देश के लिए अच्छी ख़बर नही होगी।
No comments:
Post a Comment